लड़की ने अपने दोस्त को SMS किया, बादल गरजे तो..??
लड़की : बादल गरजे, तो तेरी याद आती है... सावन आये, तो तेरी याद आती है... जब बारिश की बूंदे टपकें, तो तेरी याद आती है..
लड़के (हरियाणवी) ने रिप्लाई किया : पता है। तेरी छतरी मेरे पास...
पप्पू फाइनल इंटरव्यू के लिए एक कंपनी में पहुंचा...
एचआर मैनेजर: पहले साल हम आपको 6 लाख रुपए का पैकेज देंगे.. और एक साल बाद 10 लाख रुपए का पैकेज देंगे...पप्पू: (बैग उठाकर चलते हुए) मैं जाता हूं.. अगले साल आऊंगा..एचआर मैनेजर: क्यों क्या हुआ... ज्वाइन नहीं करना क्या..?पप्पू...
गुड्डू: नौकरी में आके अब मन कर रहा है कि
एक दिन मैथ्स के टीचर से मिलूं और पूछूं...
सर जी..
आपने हमें जो साइन, कॉस, थीटा, अल्फा, लेमडा, तेमडा, अदरक, लहसुन जो पढ़ाया था...
उसका अब इस्तेमाल कहां करूं.....
फूफा जी: बेटा इंटर के बाद आगे क्या करोगे..
भतीजा: बीटेक के लिए फॉर्म डाल रहे हैं, देखो क्या होता है..
फूफा जी: अगर रैंक अच्छी नहीं आई तो..
भतीजा: तो फिर कहीं से सिंपल ग्रेजुएशन कर लेंगे..
फूफा जी: अच्छा मान लो इंटर में बाई चांस लटक गए तो..?
भतीजा: तो फिर एक मर्डर...
क्रिएटिविटी के साथ कोई गंभीर बात कहना और उसके साथ गुदगुदाना तो कार्टूनिस्टों से सीखे। वाकई हंसा भी जाते हैं और लोगों से जुड़ी बात मजेदार से कह भी जाते हैं। तभी तो लोग इनके मजेदार काम को शेयर भी करते हैं। हमने यहां कुछ ऐसी ही मजेदार क्रिएटिविटी जुगाड़ी है, जो आपको जरूर...
सुबह सुबह पत्नी ने कहा: सुनो, मेरे लिए नाश्ता बना दो. पति उठा और बाहर जाने लगा.......
पत्नी: अरे, कहां चल दिये?
पति: अपने वकील के पास, मुझे तुमसे तलाक लेना है.
पति वकील के घर गया और वापस आते ही नाश्ता बनाने लगा.
पत्नी: अरे, क्या कर रहे हो?
पति: वकील बर्तन...
पापा नाश्ता कर रहे थे और फोन बजा.
पापा: अरे मेरे ऑफिस से फोन होगा, कह देना मैं घर पर नहीं हूं.
बेटी: हां, पापा घर पर ही हैं.
पापा: मैने तो कहा था कि मैं घर पर नहीं हूं.
बेटी: पर फोन मेरे लिए था पापा.
...
पत्नी - आपने कल बहुत शराब पी रखी थी
पति - नहीं, कुछ ज्यादा तो नहीं पी थीपत्नी - फिर क्यों आप नल के पास बैठकर नल को बोल रहे थे कि रो मत पगली सब ठीक हो जाएगा....
टिकट चेकर बोला - अम्मा जी, आपका टिकट तो धीमी गाड़ी का है, तेज गाड़ी में क्यों बैठ गई?
अम्मा - इसमें मेरी क्या गलती है, जाकर अपने ड्राइवर से कहो कि गाड़ी धीमी चलाए...