लड़की ने अपने दोस्त को SMS किया, बादल गरजे तो..??
लड़की : बादल गरजे, तो तेरी याद आती है...
सावन आये, तो तेरी याद आती है...
जब बारिश की बूंदे टपकें, तो तेरी याद आती है..
लड़के (हरियाणवी) ने रिप्लाई किया : पता है। तेरी छतरी मेरे पास पड़ी है, लौटा दूंगा.. मर मत..
******************************
पत्नी(सीधी सादी) पति से : अजी, ये हुक्का मत पिया करो.. सुनती हूं कि यह बहुत नुकसानदेह है..
पति: तू बहुत भोली है.. नहीं समझेगी..
पत्नी : क्यों..?
पति : हुक्के में तीन देवताओं का वास होता है, नीचे जल देवता, बीच में पवन देवता और ऊपर अग्नि देवता..
ऐसा सुनने के पत्नी अब हुक्का देखते ही हाथजोड़कर खड़ी हो जाती है..